रेलवे ने 28 जुलाई 2021 को 36 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है या फिर उन्हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 05669 GHY-DBRT EXPRESS SPECIAL, 06211 YPR-KAWR EXP SPL, 06849 TPJ-RMM SPL, 01914 ETAH-AF UNRESERVED SPL, 05119 RMM-BSBS EXP, 05230 SHC-BAKT DEMU PASS. SPL और 07416 KOP-TPTY HARIPRIYA EXP शामिल हैं। Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कई रूट पर Special Train चलाई गई हैं।
Indian railways जब-जब ट्रेनों को cancel करता है तो उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर घोषणा के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्टेटस जान सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है यात्री उनका टिकट रद्द कराकर पूरा रिफंड ले सकते हैं।
क्यों कैंसिल हुई ट्रेन
Indian railways पटरियों और दूसरे मरम्मती काम के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर हो। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदला जाता है। कभी कभार मरम्मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।