नई दिल्ली। यूपी समेत पांच राज्यों में से चार में सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज एनडीए की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री सबका साथ ‘सबका विकास का नारा’ एक बार फिर बुलंद करेगे। साथ ही अपने पसंदीदा राष्ट्रपति पर मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोशिशें जारी
अभी अभी: बीजेपी का बड़ा ऐलान, 24 घंटे के अन्दर यूपी में वरुण गांधी को मिलेगी सीएम से भी बड़ी जिम्मेदारी
सोमवार की बैठक में देश भर के 32 राजनीतिक दल शामिल होंगे। इनमें कुछ ऐसे दल भी हैं जो चाहे एनडीए में शामिल न हों, मगर बीजेपी के साथ सत्ता में या तो हिस्सेदार हैं या फिर उन्होंने मिल कर चुनाव लड़ा है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार बैठक में आने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है जिसके लिए बीजेपी साझा रणनीति बनाना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
बैठक में कौन-कौन हो सकता है शामिल
- महाराष्ट्र से शिवसेना, भारतीय समाज पक्ष, शेतकारी संगठन और RPI आठवले शामिल हो रहे हैं. ।
- गोवा से गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी।
- आंध्रप्रदेश से तेलुगुदेशम पार्टी, तमिलनाडु से IJK, IMMK और IMKAMK बैठक में हिस्सा लेंगे।
- केरल से केरल जनाधिपत्य पार्टी, केरल कांग्रेस(थॉमस) और भारतीय धर्मजनसेना।
- कश्मीर से पीडीपी और सज्ज़ाद लोन पीपुल्स पार्टी।
- पंजाब से अकाली दल।
- झारखण्ड से आल झारखण्ड स्टूडेंट यूनियन।
- पश्चिम बंगाल से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा।
- असम से असम गण परिषद और गण शक्ति पार्टी इस बैठक में शामिल होंगे।
- उत्तर प्रदेश से अपना दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी।
- बिहार से जीतनराम मांझी की हम,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी को न्योता भेजा गया है।