लखनऊ , 2 अक्टूबर । चिनहट इलाके में शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक एक आटो पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक व लॉ एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी।

एसओ चिनहट सुरेन्द्र कटियार ने बताया कि इलाहाबाद जनपद निवासी 26 वर्षीय रिषभ पाण्डेय चिनहट स्थित सिटी लॉ कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि शनिवार की रात वह इलाहाबाद से ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वह आटो से चिनहट स्थित अपने हास्टल जा रहा था। बताया जाता है कि बीबीडी कालेज के पास बाराबंकी की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर आटो पर पलट गया। ट्रक के नीचे आटो चालक इरशाद व छात्र रिषभ दब गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने लोगों की मदद से आटो चालक व छात्र को बाहर निकाला। पु लिस ने दोनों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिनहट पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने हादसे की खबर आटो चालक व छात्र के परिवार वालों को भी दी। छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features