एससी-एसटी एक्ट को लेकर देश भर में आए उबाल को देखते हुए भाजपा ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को मैदान में आ गए। लखनऊ आए अठावले ने कहा कि ‘निर्दोष लोगों पर एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होगा। एससी-एसटी एक्ट सवर्णों पर अत्याचार नहीं बल्कि दलितों की सुरक्षा के लिए है। यह रद नहीं होगा बल्कि जो विरोध कर रहे हैं वे अपने को बदलें। देश चलाने के लिए दलितों और सवर्णों की एकता जरूरी है।
गोरखपुर -केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। उनकी पार्टी सवर्णों को भी 25 फीसद आरक्षण देने की पक्षधर है। केंद्रय मंत्री शनिवार को बस्ती जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उत्तर भारतीयों पर जब भी हमले हुए आरपीआइ ने उन्हें सुरक्षित रखने का काम किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features