NEW DELHI: uri attack के बाद तनाव के बीच आज देश के DGMO ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की 20 कोशिशें हमने नाकाम की हैं।
उन्होंने कहा कि हमने कुछ आतंकियों को पकड़ा है। जो पाकिस्तान के हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया है कि उन लोगों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है।
DNA सैंपल पाक को सौंपे
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के DNA सैंपल भी हमने पाकिसतान को दिए हैं। लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
धोखेबाज है पाकिस्तान
पाकिस्तान वादे का पक्का नहीं हैं। वहां की सरकार ने जनवरी में कहा था कि वो भारत के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होंने देंगे। लेकिन पाकिस्तान झूठा निकला
कल रात की सर्जिकल स्ट्राक
कल रात पुख्ता सूचना मिली थी कि LOC के पास आतंकी भारत में घुसने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हमने रात को सर्जिकल स्ट्राइक की है। हम किसी भी सूरत में LOC के पास आतंकियों को कोई हरकत नहीं करने देंगे