आतंकी साजिश नाकाम, सोपोर में आईईडी बरामद

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में साेमवार को पुलिस ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को समय रहते निष्क्रिय कर सैन्य और नागरिक वाहनों को उड़ाने की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस साल छह जनवरी को सोपोर में एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने आज आईईडी को निष्क्रिय करने की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने नाथिपोरा-वाडूरा सड़क पर एक शक्तिशाली आईईडी को लगाया था। इस सड़क से आम वाहनों के अलावा सैन्य वाहन भी गुजरते हैं। अातंकियों का मकसद इस आईईडी के जरिए सैन्य और नागरिक वाहनों को उड़ाना था। अगर ऐसा होता तो जान माल का भारी नुकसान होता।

एसएसपी सोपोर ने बताया कि आतंकियों द्वारा सड़क पर आईईडी लगाए जाने का पता चलते ही आम वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। उसने सावधानीपूर्वक आईईडी को अपने कब्जे में ले,सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय बना दिया।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com