मुम्बई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले की पूरी देश निंदा कर रहा है। इस घटना के बाद से देश की बालीवुड इंस्ट्री भी सकते में हैं।

बॉलिवुड सिलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया है। प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, रीतेश देशमुख, अजय देवगन, करण जौहर, अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इस घटना को शॉकिंग और घटिया हरकत बताया है। प्रियंका ने लिखा कि नफरत किसी चीज का हल नहीं है उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए शक्ति की प्रार्थना की।
वहीं अक्षय ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी। करण जौहर ने लिखा है कि उनकी दुआएं शहीद के परिवार के साथ हैं। अभिषेक बच्चन ने लिखा जहां लोग 14 फरवरी के मौके पर खुशी और प्यार मना रहे है, वहीं पर इस तरह की घटना हिला देने वाली है।
उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्घांजली अर्पित की है। रितेश देशमुख ने लिखा की पुलवामा से आ रही खबर बुरी है। उन्होंने भी शहीदों को श्रद्घांजली अर्पित करते हुए घायलों के बेहतर स्वास्थय की दुआ की है। अजय देवगन ने लिखा की भयानक, गुस्से को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। सिर्फ बालीवुड स्टार ही नहीं आज पूरा देश हमले में शहीद हुए जवानों के साथ खड़ा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features