हालांकि भारत ने पाकिस्तान के इस कदम को नाकाफी बताया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान की इस कागजी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि पहले भी पाकिस्तान ने अपनी जमीन से संचालित होने वाले आतंकी दलों पर शिकंजा कसा था, लेकिन वह बेअसर साबित हुआ था।
हालांकि यहां भारत की बात इसलिए भी पुख्ता हो रही है क्योंकि फ्रांस की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएडीएफ) ने भी पाकिस्तान के कदम को नाकाफी कहा है। एफडीएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आतंकी संगठनों पर और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा तो दुनियाभर से उसे मिलने वाली आर्थिक मदद में कमी भी आ सकती है।
आपको बता दें कि एफएडीएफ ने 2012 में ऐसे देशों की सूची जारी की थी, जो दुनिया के लिए खतरा बन सकते हैं और उसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था। उसके बाद से पाक को विदेश से मिलने वाली आर्थिक सहायता में काफी कमी आई है। एफएडीएफ ने पाक को चेताया है कि यदि समय रहते उसने हाफिज सईद और सैय्यद सलाहुद्दीन और पाकिस्तानी तालिबान के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाये तो उसे आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features