पाकिस्तान द्वारा आतंकी हाफिज सईद को छोड़ देने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट किया कि नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, आतंकी हमले का मास्टरमाइंड छूट गया है। ट्रंप को जल्द से जल्द दोबारा गले लगाना पड़ेगा।
बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद को पाकिस्तान ने शुक्रवार को छोड़ दिया था, उससे पहले तक उसको घर में ही नजरबंद किया गया था। छूटते ही सईद ने जहर उगलना भी शुरू कर दिया था। उसने कहा था कि वह कश्मीर के लिए काम करता रहेगा और कश्मीरियों को आजादी दिलाएगा। सईद 2008 में हुए उस मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है जिसमें 166 लोग मारे गए थे।
बता दें कि हाफिज की रिहाई का अमेरिका ने भी विरोध किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीदर नौरेट ने कहा कि सईद अमेरिकी नागरिकों समेत सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की मौत का जिम्मेदार है। पाक सरकार उसे गिरफ्तार करे और उसे उसके गुनाहों की सजा दिलाए।