कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के बाद अब उद्योगों का पहिया पहले की तरह घुमाने को लेकर प्रदेश मंत्री भी गंभीर हो गए हैं। आद्योगिक विकास मंत्री ने कंपनी सचिव संस्थान के वेबिनॉर में कंपनी सचिव से उद्योगों की बेहतरी तलाशने पर जोर दिया।
कंपनी सचिव संस्थान कानपुर शाखा ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया। इसमें कानपुर शाखा के चेयरमैन सीएस यादव ने इस आपदा को अवसर में बदलने के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में कंपनी सेक्रेटरी को आगे आकर हमारी इंडस्ट्री को कैसे इस दौर से बाहर निकाला जाए इस पर जोर देना चाहिए।
उन्होंने कहा भारत इस वैश्विक महामारी से अपनी पूरी क्षमता और कुशलता के साथ सामना कर रहा है और अतिशीघ्र इसमें विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। मुख्य वक्ता रंजीत पांडे जी ने इस दौर में कंपनी सेक्रेटरी कैसे अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं इस पर जोर दिया।
कंपनी सचिव संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गर्ग ने कहा कि आपदा में कुशल प्रबंधन और संतुलन बना कर आगे बढऩे की दिशा पर जोर दिया। कार्यशाला का संचालन सीएस वैभव अग्निहोत्री एवं धन्यवाद प्रस्ताव सीएस राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दिया।