कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान शहरवासियों को जहां सोमवार सुबह हुई बारिश ने राहत दी तो दूसरी ओर उसने नगर निगम के नाला सफाई का इम्तिहान ले लिया। वह भी तब जब आज ही नगर निगम की नाला सफाई का अंतिम दिन है।
थोड़ी देर की बारिश ने ही नाला सफाई की पोल खोल दी। वीआइपी रोड में इतना जलभराव हो गया, जैसे लग रहा था कि कई घंटे की बारिश हुई है। भीषण जलभराव में तमाम गाडिय़ां बंद हो गईं। दोपहिया वाहनों को पैदल खींचकर निकलना पड़ा। इसके अलावा भी शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया।
मार्च में शुरू हुआ था नाला सफाई का अभियान
मार्च में शुरू हुए नाला सफाई अभियान का सोमवार को आखिरी दिन है। नगर निगम के अधिकारी हालांकि 90 फीसद से ज्यादा नालों की सफाई की बात कह रहे हैं लेकिन हर बार बारिश में भर जाने वाली वीआइपी रोड एक बार फिर बमुश्किल आधे घंटे की बारिश में भरी हुई नजर आई। यहां के नाले बारिश का पानी निकालने में बेबस नजर आए, जबकि अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने इस जगह के नाले को साफ कर दिया है। हालात यह है कि नाला सफाई टेंडर मार्च में किए गए थे।
उसमें से अभियंत्रण विभाग के ही करीब दो दर्जन नाले साफ नहीं हुए हैं। इस मामले में भविष्य में होने वाली किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने 10 जून को ठेकेदार कंपनी को नोटिस भी जारी कर दिए हैं, जबकि इस पूरे अभियान के दौरान उन्होंने कुछ नहीं किया। मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में बारिश की उम्मीद है जता रहा है और नाला सफाई की पूरी पोल इस दौरान खुलना तय है।