बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने ट्वीट और ब्लॉग के जरिए वह अपने फैन्स से दिल की बातें शेयर करते रहते हैं. लेकिन कल देर रात उन्होंने एक मैसेज दिया जिससे सभी हैरान रह गए. बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा – ‘वोडाफोन से मैसेज नहीं जा रहे हैं जबकि यह 4जी है.’
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. बिग बी के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने कई ट्वीट किए और अपनी-अपनी परेशानी उनसे शेयर की. कुछ ने लिखा ये बस पैसे बढ़ा देते हैं सर्विस काफी ख़राब है..
https://twitter.com/SrBachchan/status/981266742637871104
हालांकि कुछ देर बाद अमिताभ ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि अब परेशानी दूर हो गयी है. बिग बी ने ट्वीट किया – ‘चलो सुन ली वोडाफोन ने हमारी बात। अब मैसेज जा रहे हैं.’
https://twitter.com/SrBachchan/status/981266742637871104
अगर फिल्मों के बारे में बात करे तो बिग बी इन दिनों ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी होंगे. ये पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में एक साथ काम करेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features