पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल के शव को अभी तक उसके परिजनों ने नहीं लिया है। गैंगस्टर आनंदपाल का शव रतनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है।राजनाथ ने कश्मीरियों को दी बधाई, पूरे देश में सुबह से दिख रहा ईद का उत्साह…
वहीं आनंदपाल के गांव संवाराद में सुबह से ही भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई है। तनाव की आशंका को देखते हुए रतनगढ़ व आनंदपाल के पैतृक गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आनंदपाल के रिश्तेदारों के अनुसार सीबीआई जांच के साथ वे आनंदपाल के भाई को भी अंत्येष्टि में बुलाने की मांग पर अड़े हुए है। गौरतलब है शनिवाद देर रात्रि को चूरु के मालासर गांव में एसओजी की टीम ने आनंदपाल को एनकाउंटर में मार गिराया था।