आने वाले 24 घंटों में कवर्धा, मुंगेली और बेमेतरा जिले में भारी बारिश के बने हुए है आसार

Chhattisgarh Weather: प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से आने वाले 24 घंटों में कवर्धा, मुंगेली और बेमेतरा जिले में भारी बारिश के आसार बने हुए है। वहीं रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव और गरियाबंद जिले में मध्यम और हल्की बारिश की आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश के दौरान कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिरेगी। बारिश के प्रभाव से तापमान में भी गिरावट आएगा और मौसम में ठंडक बने रहेगी।

बीते कुछ दिनों से राहत की बारिश होने से अन्नदाताओं के चेहरे फिर से खिलने लगे हैं। मानसून तंत्र के प्रभाव से गुरुवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बादल छाने के साथ ही रुक रुक कर हल्की बारिश भी होती रही। रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश के प्रभाव से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश भर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा।

 

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 4.5 किमी ऊंचाई पर है। इसके प्रभाव से ही 20 अगस्त शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में बारिश होगी।

 

अभी तक आधे से अधिक ही भर पाए प्रदेश के जलाशय

भले ही इस साल मानसून अपने समय से पांच दिन पहले आया है, लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते अभी तक प्रदेश के जलाशय आधे से थोड़े अधिक ही भर पाए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com