सर्दियों का मौसम स्किन के लिए बहुत सी समस्याए अपने साथ लेकर आता है, इस मौसम में स्किन में बहुत ज़्यादा ड्राईनेस आ जाती है जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती ख़राब हो जाती है, लड़किया अपनी स्किन की समस्याओ को दूर करने और अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत से तरीको का इस्तेमाल करती है पर कोई भी तरीका काम नहीं आता है, पर सूरजमुखी के तेल के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की समस्याओ को दूर करके अपनी सुंदरता को भी निखार सकती है,
अगर आप भी जॉब करती हैं तो जरुर अपनाएं ये 5 टिप्स, दिनभर रहेंगी फ्रेश
1- अगर आप अपनी रंग को गोरा बनाना चाहती है तो इसके लिए एक बाउल में बादाम का पेस्ट ले ले, अब इसमें 1 छोटा चम्मच क्रीम, 1 छोटा चम्मच सूरजमुखी का तेल, 1 छोटा चम्मच गुलाबजल, 1/4 कप मसूर की दाल का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाये, अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दे, पांच मिनट के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे ठंडे पानी से धो लें. कुछ दिनों तक लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपकी रंगत में निखार आने लगेगा,
2- सूरजमुखी के बीज के तेल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो कि स्किन के अंदर मौजूद बैक्टीरिया को मारकर स्किन पर एक्ने की समस्या को होने से रोकते हैं. इसके अलावा अगर आप नियमित रूप से अपनी स्किन पर सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल करती है तो इससे एक्जिमा और डर्मेटाइटिस की बीमारी से भी बचाव होता है, स्किन पर सूरजमुखी के बीज के तेल के इस्तेमाल से स्किन की नमी बरक़रार रहती है,