गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियों को ब्यूटी से जुड़ी किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. आज हम आपको गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं. जिनके इस्तेमाल से गर्मी के मौसम में भी आप अपने चेहरे और बॉडी की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं.
1- गर्मियों के मौसम में अपने चेहरे को साफ करने के लिए घरेलू टॉनिक और लोशन का इस्तेमाल करें. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो कॉर्नफ्लावर, अजवाइन या रोज मेरिज के काढ़े से अपनी त्वचा को साफ करें. इसके अलावा अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कैमोमाइल से बना काढ़ा इस्तेमाल करें. इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन में निखार आएगा.
2- अधिक गर्मी के कारण त्वचा रूखी और डीहाइड्रेट हो जाती है. ऐसे में स्किन को मॉश्चराइजर रखना जरूरी होता है. ताकि जब भी आप स्कर्ट्स या शॉर्ट्स पहने तो आपकी त्वचा स्मूथ दिखाई दे. अगर आपके पास लोशन नहीं है तो आप बॉडी लोशन की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.