जिन लोगों के तलवे चिकने होते हैं, उन्हें जीवन में मनचाही मंजिल मिलती है।
ऐसे लोग जन्म के साथ ही अथाह धन लिखवाकर लाते है, जिनके पैर की एड़ी से होते हुए अंगूठे के बीच तक रेखा होती है। इनके पास अथाह धन तो होता है, लेकिन फिर भी ये संतुष्ट नहीं हो पाते।
जिन लोगों के तलवे सफेद होते हैं, वे लालची और अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका जीवन शांति से नहीं गुजरता। जीवनभर इन्हें संघर्ष करना पड़ता है।
वहीं जिन व्यक्तियों के तलवे सांवले और मटमैले होते हैं, वे खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं।
काले तलवे वाले लोगों को धन का अभाव रहता है। यही नहीं ये किसी ना किसी रोग से पीड़ित रहते हैं।
जिन लोगों के तलवों में पीलापन रहता है और नसें भी उभरी रहती है तो ऐस लोगों को सोच समझकर धन खर्च करना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों के जीवन में धन का अभाव रहता है।