समय के साथ साथ लड़कियों की पसंद भी बदलती रहती है, और आजकल सभी लड़कियों को स्कर्ट पहनना बहुत पसंद आ रहा है, आजकल आपको मार्किट में डिफरेंट स्टाइल के शॉर्ट और लॉन्ग स्कर्ट देखने को मिल जायेगे. इन दिनों स्कर्ट का ट्रेंड खूब छाया हुआ है, बॉलीवुड की हसीनाएं भी आपको स्कर्ट में दिखाई देंगी. आजकल सबसे ज़्यादा ट्रेंड में मेक्सी स्कर्ट का जादू चल रहा है, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्कर्ट के डिज़ाइन्स लेकर आये हैं जिन्हे पहन कर आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं.
1- आजकल मार्किट सबसे ज़्यादा टॉप ट्रेंड लाइन स्कर्ट चल रही है, ये स्कर्ट आपको लॉन्ग और शॉर्ट दोनों में मिल जायेगे. लाइन स्कर्ट हर तरह की लड़कियों पर सूट करती है, जिन लड़कियों की हाइट कम है वो भी इसे कैरी करके एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. अगर आप अपनी लाइन स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप कैरी करती हैं तो इससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिलता है.
2- लडकियां आजकल पेंसिल स्कर्ट पहनना भी बहुत पसंद कर रही हैं, आप इस स्कर्ट को पहन कर ऑफिस भी जा सकती है, जिन लड़कियों की हाइट ज़्यादा है उनके ऊपर ये स्कर्ट बहुत अच्छी लगती है. अगर आप अपनी पेंसिल स्कर्ट के साथ जैकेट कैरी करती हैं तो आपको एक अलग लुक मिल सकता है.
3- मिनी स्कर्ट का ट्रेंड तो हमेशा लड़कियों पर छाया रहता है. मिनी स्कर्ट लड़कियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. गर्मियों में पहनने के लिए मिनी स्कर्टबेस्ट होती है, आप अपनी मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप, टीशर्ट, जैकेट कुछ भी कैरी कर सकती हैं. इससे आपको कमाल का लुक मिलेगा.