फैशन रोज अपने रंग बदलता रहता है और फैशन में रोज नए स्टाइल आते है और कभी जाते हैं कौन सा फैशन कब पुराना हो जायेगा या कौन सा पुराना फैशन फिर से ट्रेंड में आ जायेगा ये किसी को भी पता नहीं रहता है, बस लड़कियां खुद को फैशन के हिसाब से बदलती रहती हैं, आजकल फैशन में रफल्स वाली ड्रेसेज का ट्रैंड काफी ज़ोरो पर है. रफल्स ड्रेस को पहन कर स्टाइल और एलीगेंस दोनों ही लुक पा सकती हैं.
1- अगर आप अपने लुक को हाई लाइट करना चाहती हैं तो रफल्स को नेकलाइन पर लगवाएं. इससे आपके लुक को एक नया रूप मिलेगा.
2- शोल्डर को हाइलाइट करने के लिए रफल्स को शोल्डर पर स्टिच करवा सकती हैं ये स्टाइल रफल्स को कैरी करने के लिए सबसे अच्छा है
3- अगर आप नेकलाइन या शोल्डर पर बिग रफल्स स्टीच करवाती हैं तो ये आपके ऊपर काफी जंचेगा, ये स्टाइल ग्लैमरस लुक और स्लिम बॉडी पर ज़्यादा सूट करता है.
4- अगर आप रफल्स वाला टॉप कैरी कर रही हैं तो इसके साथ प्लेन जींस या स्कर्ट पहन सकती हैं