छुट्टियों की शानदार तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहीं मान्यता दत्त इस बार अपनी डांस वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. 22 जुलाई को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं मान्यता ने पार्टी में अपने बेटे के साथ डांस किया.
मान्यता ने बेटे शहरान के साथ सोशल मीडिया पर छाए गाने डेस्पासीतो पर डांस किया. मान्यता ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडिो को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा, बेटे के साथ सबसे बेहतरीन बर्थडे डांस. मान्यता की इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
#Video: भड़के हुए आशिक ने वायरल किया अपनी गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो, जिसका वो वाला अंदाज देख बेहाल हुए लोग…
मान्यता ने ये बर्थडे अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ मनाया था. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों के साथ बिताए इस समय को उन्होंने कितना इंजॉय किया.
Jio ने 0 रुपये वाले फोन के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका
मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इटली वेकेशन के दौरान भी खूब तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में उनके स्टाइल और फैशन सेंस को खूब सराहा गया था.