वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। संपत्ति के मामले में करोड़पति हैं। हालांकि 15 साल गुजरात का मुख्यमंत्री रहने और पांच साल देश के पीएम रहने पर भी उनकी चल.अचल संपत्ति केवल दो करोड़ रुपये से ज्यादा है।
वाराणसी से शुक्रवार को नामंकन दाखिल करने के बाद दिए गए शपथ पत्र के अनुसार पिछले एक साल में पीएम मोदी की संपत्ति में केवल 22 लाख 85 हजार 621 रुपये का इजाफा हुआ है। शपथपत्र के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो पीएम के पास 38750 हाथ में नकदी है।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधी नगर शाखा में केवल चार हजार 143 रुपये हैं। इसके अलावा एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये की एफडीआर है। नरेंद्र मोदी ने अपनी कुल संपत्ति के बारे में सितंबर को जानकारी दी थी। यह जानकारी पीएमओ की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।
वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की 31 मार्च 2018 तक कुल चल संपत्ति एक करोड़ 28 लाख 50 हजार 498 रुपये थी। वहीं अचल संपत्ति भी एक करोड़ रुपये के करीब थी। अचल संपत्ति में 48,994 रुपये की हाथ में नगदी थी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में 11 लाख 29 हजार 690 रुपये थे। मोदी के नाम एक एफडी भी है जो एक करोड़ सात लाख 96 हजार 288 रुपये की थी।