आगा चौक के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला मरीज के स्वजन ने हंगामा कर दिया। स्वजन ने आरोप लगाया कि पथरी के आपरेशन के बाद उनके मरीज की सेहत और बिगड़ गई है, परंतु चिकित्सक ध्यान नहीं दे रहे। हंगामे की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाने से पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और दोनों पक्ष को समझाइश देकर विवाद शांत कराया गया। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि रद्दी चौकी पसियाना निवासी सकीना बेगम 65 वर्ष कुछ दिनों से बीमार थीं। निजी अस्पताल में जांच के बाद किडनी में पथरी की जानकारी सामने आई। सकीना को स्वजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन दिन पूर्व दो चिकित्सकों की टीम ने आपरेशन किया। महिला के बेटे मोहम्मद निजाम ने शिकायत की है कि आपरेशन के बाद मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ने लगी। आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बावजूद आपरेशन के नाम पर उससे अस्पताल में अलग से 65 हजार रुपये जमा कराए गए। गहन चिकित्सा इकाई में उसकी मां तड़पती रहती है परंतु चिकित्सक उन पर ध्यान नहीं दे रहे। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सकीना को किडनी में पथरी के साथ अन्य समस्याएं भी थीं जिसकी जानकारी स्वजन को दी गई थी। स्वजन बेवजह हंगामा कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के स्वजन के खिलाफ शिकायत की है। दोनों पक्ष की शिकायतों को जांच में लिया गया है।
नर्मदा में उतराता मिला शव : भेड़ाघाट के सरस्वती घाट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नर्मदा में उतराता मिला। नर्मदा दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नर्मदा से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा। करीब 40-45 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर, मझौली के वार्ड क्रमांक 11 निवासी संजू झारिया नामक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। इधर, पाटन के कटरा मोहल्ला निवासी राजू रैकवार ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साड़ी के फंदे पर उसका शव लटका मिला। इधर, नरसिंह नगर रांझी निवासी गौरीशंकर सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।