आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गया है, क्योंकि बिना कहीं आने और जाने की बजाए काफी सारे काम स्मार्टफोन के जरिए हो जाते हैं| स्मार्टफोन में कई चीजों को बेहद आसान बना दिया है, भले ही वो पैसे ट्रांसफर करना हो या अपने चाहने वालों से कनेक्ट करना हो| फोन को इस्तेमाल करने के साथ ही उसका ध्यान रखना भी जरूरी है| अक्सर हम लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जो फोन का यूज करते टाइम महसूस नहीं होती है लेकिन, वे आपके स्मार्टफोन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती हैं| आइए विस्तार से जानते हैं उन बातों जो आपके फोन को खराब कर सकती है या जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए
स्क्रीन ऑन टाइम को कम करें
फोन के स्क्रीन ऑन टाइम को ज्यादा देर एक्टिव रखने से बैटरी की खपत ज्यादा होती है| इसीलिए, फोन की बैटरी को बचाए रखने के लिए ब्राइटनेस को भी कम किया जा सकता है जब आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों|
ऑटो-ब्राइटनेस मोड का करें इस्तेमाल
फोन में दिए गए ऑटो-ब्राइटनेस मोड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है| जो स्क्रीन की ब्राइटनेस को लाइट के हिसाब से एडजेस्ट करता है| इससे फोन की बैटरी की खपत कम होती है|
फोन को न करें ज्यादा चार्ज
लोग अक्सर ज्यादा बैटरी लाइफ पाने के लिए फोन को ज्यादा देर तक चार्ज करते हैं| लेकिन, ऐसा करने से फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और वे खराब भी हो सकती है| इसीलिए, मोबाइल को तभी चार्ज करें जब जरूरी हो और चार्जिंग फुल होने पर चार्जर को निकाल दें|
स्मार्टफोन का यूज खत्म होने के बाद तुरंत करें ये काम
जब आप अपना स्मार्टफोन पर काम पूरा कर लेते हैं या बंद करते समय में वाई-फाई, GPS और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स जरूर बंद कर देना चाहिए| बैकग्राउंड में चल रहे इन फीचर्स की वजह से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है| इन फीचर्स को सही समत पर बंद करने से फोन के प्रोसेसर की स्पीड बेहतर हो जाती है|
वाइब्रेशन मोड का कम करें इस्तेमाल
यूजर्स को वाइब्रेशन मोड का जरूरत पढ़ने पर ही करना चाहिए| फोन को ज्यादा देर वाइब्रेशन मोड पर रखने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है| साथ ही फोन की बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है|