आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। आप ने कूच को गोपनीय रखा, लेकिन पुलिस ने राजभवन के पास कार्यकर्ताओ को रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से वार्ता की जिद पर अड़ गए।
फिलहाल, पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की जनता के प्रति अभद्र भाषा के विरोध में शुक्रवार को ये कूच आयोजित किया गया था।