आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आगामी चुनावों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर 2022 की चुनावी रणनीति की बात कही है । आप प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से कहती आई है कि ये दोनों दल आपस में मिले हैं। भाजपा कहती कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया।
कांग्रेस कहती है भाजपा ने भ्रष्टाचार किया लेकिन जब इनकी सरकारें आती तो कोई कार्रवाई नहीं करता बल्कि भ्रष्टाचारियों को अपने दलों में संरक्षण देते हैं । ये दोनों ही दल जनता को पिछले 20 सालों से छल रहे हैं । दोनों दलों में कई घोटाले पिछले 20 सालों में आए सरकारें बदलती रही लेकिन आज तक कोई भ्रष्टाचारी जेल नहीं गया। अब चुनाव नजदीक हैं तो भाजपा फिर कांग्रेस के पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कह रही है लेकिन सवाल यह उठता है पिछले साढे 4 सालों में भाजपा ने उन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जिनके भ्रष्टाचार को लेकर वह जनता के बीच जाने की बात कह रही है ।दिनेश मोहनियाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी कहती है। लेकिन कांग्रेस के विधायकों को भाजपा ने ही सर आखों पर बिठाने का काम किया और उनकी कैबिनेट में आधे मंत्री कांग्रेसी ही हैं। जो कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि अब कहना मुश्किल है कि, भाजपा सिर्फ भाजपा है या फिर कांग्रेस है। हरिद्वार कुंभ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना एंटिजन टेस्टिंग के नाम पर कुंभ में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और लाखों लोग की जान के साथ खिलवाड़ किया गया। लेकिन भाजपा ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम आता देख अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने केदारनाथ आपदा का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में आपदा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी और भाजपा ने ही इस मुददे पर हंगामा मचाया था लेकिन भाजपा में शामिल होते ही उनके बेटे को भी पार्टी ने विधायक बनाकर विधानसभा पहुंचा दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features