आप भी बढ़ते वजन की समस्या से परेशान हैं, तो दालचीनी से बनी हर्बल चाय को करें ट्राई..
April 16, 2023
इन दिनों कई लोग खराब जीवनशैली की वजह से कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। गलत खानपान और बिगड़ती दिनचर्या की वजह से ज्यादातर लोग इन दिनों मोटापे से परेशान हैं। ऐसे में अपना वजन कम करने और इसे नियंत्रित रखने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते हैं। लेकिन बावजूद इसके मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते हैं।
अगर आप भी अपना वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे नुस्खे के बारे में, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं। दालचीनी से बनी यह चाय आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। तो चलिए जानते हैं इस हर्बल चाय को बनाने और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में-
दालचीनी की चाय के लिए सामग्री-
एक कप पानी
एक चम्मच दालचीनी का पाउडर
एक चुटकी काली मिर्च
एक चम्मच शहद
थोड़ा सा नींबू का रस
ऐसे बनाएं दालचीनी की चाय
दालचीनी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी डालें।
इसमें दालचीनी का पाउडर, काली मिर्च और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से उबालें।
जब चाय अच्छे से उबल जाएं, तो इसे एक कप में छान लें।
अब इसमें शहद डाल कर अच्छी तरह से मिला दें।
तैयार है आपकी हेल्दी दालचीनी की हर्बल चाय।
अब रोजाना रात के समय इस चाय को पीने से जल्द ही फैट बर्न करने में मदद मिलेगी।
दालचीनी की चाय के फायदे
दालचीनी की चाय पीने से शरीर में खराब कॉलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है।
नियमित रूप से इस चाय को पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है।
साथ ही दालचीनी की चाय पेट फूलने या गैस की समस्या को दूर करने में भी कारगर है।
दालचीनी की चाय शुगर लेवल सामान्य रखने में भी काफी मददगार है।
पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के लिए दालचीनी की चाय बेहद फायदेमंद है।
दालचीनी की चाय पीने से तनाव से राहत मिलती है।
यह चाय हार्ट हेल्दी रखने के लिए साथ ही डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को भी कम करती है।