आप विधायक नरेश बाल्यान से पूछताछ जारी, आज कोर्ट में होगी पेशी

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन उगाही के एक मामले में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा उनसे पूछताछ कर रही है। नरेश बाल्यान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन उगाही के एक मामले में गिरफ्तार किया। विधायक नरेश बाल्यान को आज यानि रविवार को कोर्ट ने पेश किया जाएगा। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भाजपा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर एक आप विधायक का एक ऑडियो क्लिप जारी किया। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नरेश बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि कथित जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर से बातचीत का यह मामला एक साल पुराना है।

प्राथमिकी नंबर 191 वर्ष 2023 में अपराध शाखा में दर्ज हुई थी। इस मामले में विधायक को शनिवार को पूछताछ के लिए अपराध शाखा के कार्यालय बुलाया गया था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहनेवाला कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू एक कुख्यात गैंगस्टर है। बताया जा रहा है कि वह इस समय वह इन दिनों यूके में मौजूद है।

अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गैंगस्टर कपिल सांगवान ने आप विधायक को फोन किया और कहा कि वह फिरौती के लिए उसको कॉल कर दूं.. अगर वह पैसे दिला दें तो। इस पर आप विधायक ने कहा कि हां कर दे, वह बात कर लेगा। शाखा के वरिष्ठ अधिकारी आप विधायक से देर रात पूछताछ कर रहे थे। आप विधायक को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कौन हैं नरेश बाल्यान
नरेश बालियान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बालियान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ। पहले यह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद यह भाजपा मे शामिल हो गए। 2014 में बालियान आप में शामिल हो गए और उत्तम नगर से 2015 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com