बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक कार्यक्रम में शामिल होना बहुत महंगा पड़ गया है। उनके इस कदम से उनकी ही पार्टी के नेता उनसे खफा हो गए है। 
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस द्वारा आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों की तारीफ कर दी जो बीजेपी कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी। अपने संबोधन के दौरान सिन्हा ने दिल्ली के उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडेय की तारीफ करते हुए कहा था कि पांडे बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते है और आप सभी भी अनुरोध करते है कि उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वह खुश रहें और दिल्ली को भी खुश रख सकें।
हालाँकि इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी सफाई देते हुए कहा उन्होंने कोई गलती नहीं की है और उन्होंने सिर्फ अच्छे कामों की तारीफ ही की है। उन्होंने कहा कि “उन्हें साफ़ और स्पस्ट बात करने में जरा भी संकोच नहीं है. केजरीवाल स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और इसलिए हमने उनकी तारीफ की थी”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features