कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर में सर्राफ से आभूषण लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शिवराजपुर इलाके में सर्राफ अशोक वर्मा शनिवार रात अपनी आभूषण की दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में 2 बदमाशों ने वर्मा से उसका थैला छीन लिया जिसमें 50 ग्राम सोने और 250 ग्राम चांदी के आभूषण थे। सूचना पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को शिवराजपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटे गए आभूषण बरामद कर लिए।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम सूरज और नीरज बताए गए हैं। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।