किरण को तलाक देकर सनी से निकाह कर लेंगे आमिर खान

आमिर खान इन दिनों मेघालय में अपनी बीवी किरण राव का बर्थडे मनाने में मशगूल हैं और यहां कोई है जो उनकी शादी एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ कराने पर तुला हुआ है। लेकिन ये शख्स है कौन और इसकी वजह क्या है ?

किरण को तलाक देकर सनी से निकाह कर लेंगे आमिर खान

दरअसल इस बार दिवाली के मौके पर आमिर ने पूरी फिल्म इडस्ट्री को पार्टी दी जिसमें उन्होंने सनी लियोन और उनके पति डेनियल को भी बुलाया था। पार्टी में सभी ने उनके साथ खूब मस्ती की और खुद सनी भी बेहद खुश थीं। लेकिन एक शख्स है जिसको ये बात नागवार गुजरी है और अब वो आमिर और सनी लियोन के पीछे ही पड़ गया है।

इस शख्स का आमिर के पीछे पड़ना आपको हैरान कर सकता है पर इसकी भी एक वजह है और वो ये कि आमिर सनी को सपोर्ट करते रहे हैं, उन्हें सनी के पिछले प्रोफेशन से भी कोई परेशानी नहीं है। और तो और वो कुछ वक्त पहले यह भी कह चुके थे कि अगर कभी मौका मिला तो वो सनी के साथ जरूर काम करना चाहेंगे। इसी वजह से अब ये शख्स आमिर और सनी के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। पर अब सोच रहे होंगे कि ये शख्स है कौन ?

तो जनाब ये कोई और नहीं बल्कि खुद को नंबर वन क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान हैं। कमाल आर खान यानि केआरके इस बात से खासे नाराज हैं कि आमिर सनी लियोन को ज्यादा तरजीह देते हैं और दिवाली पार्टी में भी उन्हें बुलाया।

हाल ही में इस बात का गुस्सा उन्होंने ट्विटर पर निकाला और लोगों से गुजारिश की कि वो उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करें। इतना ही नहीं वो तो यहां तक कह गए कि आमिर को किरण राव को तलाक देकर सनी लियोन से ही शादी लें तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।

पढें केआरके के ट्वीट्स यहां: 
 Amir Khan didn’t feel ashamed to celebrate with Porn star Sunny Leone n her porn star husband Daniel. People must boycott his films.

I will not be surprised if Aamir Khan will divorce Kiran Rao to marry Sunny Leone 3rd time because such Besharam Insaan can do anything.

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com