आमिर खान इन दिनों मेघालय में अपनी बीवी किरण राव का बर्थडे मनाने में मशगूल हैं और यहां कोई है जो उनकी शादी एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ कराने पर तुला हुआ है। लेकिन ये शख्स है कौन और इसकी वजह क्या है ?
दरअसल इस बार दिवाली के मौके पर आमिर ने पूरी फिल्म इडस्ट्री को पार्टी दी जिसमें उन्होंने सनी लियोन और उनके पति डेनियल को भी बुलाया था। पार्टी में सभी ने उनके साथ खूब मस्ती की और खुद सनी भी बेहद खुश थीं। लेकिन एक शख्स है जिसको ये बात नागवार गुजरी है और अब वो आमिर और सनी लियोन के पीछे ही पड़ गया है।
इस शख्स का आमिर के पीछे पड़ना आपको हैरान कर सकता है पर इसकी भी एक वजह है और वो ये कि आमिर सनी को सपोर्ट करते रहे हैं, उन्हें सनी के पिछले प्रोफेशन से भी कोई परेशानी नहीं है। और तो और वो कुछ वक्त पहले यह भी कह चुके थे कि अगर कभी मौका मिला तो वो सनी के साथ जरूर काम करना चाहेंगे। इसी वजह से अब ये शख्स आमिर और सनी के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। पर अब सोच रहे होंगे कि ये शख्स है कौन ?