जायरा वसीम अब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं। एक्ट्रेस ने चंद फिल्मों के साथ ही देशभर में अपनी पहचान बना ली, लेकिन अब वो सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नजर आती हैं। इस बीच जायरा वसीम को लेकर एक बुरी खबर आई है। एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है।
महज 23 साल की छोटी उम्र में जायरा वसीम के सिर से पिता का साया उठ गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पिता के निधन की जानकारी दी।