बॉलीवुड के दमदार एक्टर आमिर खान के घर अब शादी की शहनाई बजने वाली है.आमिर खान की बेटी शादी करने वाली है. और इसी शादी की तैयारी पूरे घर में जोरो-शोरों से चल रही है.उनकी बेटी इरा खान शादी करने जा रही है.
इरा ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ पिछले साल इटली में सगाई की और फिर इसके बाद मुंबई में इंगेजमेंट पार्टी होस्ट की थी. इन सबके बीच अब आमिर की बेटी इरा और नुपुर की शादी की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 के जनवरी के फर्स्ट वीकेंड में होने वाली है. और उदयपुर के आउटडोर लोकेशन में वो शादी के बंधन में बंधेंगी.खबरों की मानें तो सारी रस्मों को पूरा करने के बाद वो रजिस्टर मैरिज भी करने का प्लान कर रही है. शादी के बाद वो मुबंई में बड़ा रिसेप्शन होस्ट करने वाली है.इसके अलावा बता दें कि आमिर खान की बेटी की शादी में कई बड़े स्टार शामिल हो सकते हैं.
कौन-कौन से स्टार्स हो सकते हैं शामिल
आमिल खान की बेटी इरा खान की शादी स्टार स्टडेड अफेयर हो सकती है. रूमर्स हैं कि आमिर की बेटी की शादी में सलमान खान, जूही चावला, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान,करीना कपूर खान कई और लोगों के शामिल होने की संभावना है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features