आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब आयकर विभाग ने चंदा को लेकर पार्टी की रिपोर्ट को तगड़ा झटका दिया है. आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के डोनेशन यानी चंदा से संबंधित रिपोर्ट को चुनाव आयोग को भेजा है. आयकर विभाग AAP को इनकम टैक्स से छूट को खत्म करने पर विचार कर रही है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के लेनदेन के दो मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को यह रिपोर्ट भेजी है.
वहीं, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की 12 मई को बैठक बुलाई है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और रिश्वत देने का आरोप लगते ही जनप्रतिनिधि को फौरन अयोग्य घोषित करने का प्रावधान जन प्रतिनिधित्व कानून में जोड़े जाने पर चर्चा होगी. मीटिंग में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रस्तावित उपाय पर भी विचार किया जाएगा. इससे पहले आयकर विभाग की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट को अहम माना जा रहा है. यह रिपोर्ट आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकती है.उधर, दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा केजरीवाल और पार्टी की परेशानियां लगातार बढ़ा रहे हैं. बृहस्पतिवार को कपिल मिश्रा ने फिर से अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. कपिल ने आरोप लगाया कि मुझ पर हमला करने वाला शख्स मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है. साथ ही उन्होंने पैसों के लेन-देन मामले पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उधर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन कर रही है. इसको देखते हुए अशोका रोड़ इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.