आयकर विभाग की ओर से कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने को लेकर चल रही रिपोर्ट को खारिज किया..
आयकर विभाग की ओर से कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने को लेकर चल रही रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया है। साथ बताया है कि सरकार के सामने ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार को कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। आईटी डिपार्टमेंट की ओर से ये बयान उस मीडिया रिपोर्ट के बाद के जारी किया गया है, जिसमें ये दावा किया गया था कि सरकार कैपिटल गेन टैक्स लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है।
डिपार्टमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि हम ये स्पष्ट करते हैं कि सरकार के सामने कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव को लेकर कोई भी प्रस्ताव नहीं है। इस ट्वीट के आने के बाद उन सभी अटकलों को विराम लग गया, जिसमें कैपिटल गेन टैक्स लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे।