
उत्तराखंडः कांग्रेस को एक और झटका, अब इन्होंने थामा भाजपा का हाथ
पुराने पैन कार्ड के मुकाबले नए पैन कार्ड में कार्डधारक की तस्वीर की जगह नहीं बदली गई है। इसके बजाए कार्ड के बाईं ओर क्यूआर(क्विक रिस्पांस) कोड बना दिया गया है।
इसमें कार्डधारक की पूरी जानकारी समाहित की जा रही है। पुराने कार्ड में सबसे पहले कार्डधारक का नाम होता था, अब उस जगह पर क्यूआर कोड होगा। इसके ठीक नीचे कार्डधारक का नाम, पिता का नाम होगा।
टीवी की दबंग इंस्पेक्टर ने वहां रचाई शादी जहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह
इसके नीचे से कार्ड का नंबर हटा दिया गया है। जन्म तिथि कार्ड में बाईं ओर सबसे नीचे होगी। कार्ड का नंबर अब सीधे कार्ड के बीच के हिस्से में होगा।
कार्डधारक के हस्ताक्षर दाईं ओर कार्डधारक के फोटो के बगल में प्रिंट होकर आएंगे। पैन कार्ड में लंबे समय बाद यह परिवर्तन एक जनवरी 2017 के बाद से बनने वाले सभी पैन कार्ड पर लागू हो गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features