
लखनऊ ,7 नवम्बर। आलमबाग इलाके में रविवार की दोपहर आरटीओ दफ्तर में तैनात आरआई की लाइसेंसी रिवाल्वर दाढ़ी बनवाते वक्त अचानक गिर गयी और गोली चल गयी। गोली दाढ़ी बनवा रहे नाई के कंधे पर लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल नाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। आलमबाग के सुजानपुर निवासी राकेश वर्मा आरटीओ दफ्तर में आरआई के पद पर तैनात हैं। चंद रोज पहले राकेश ने नई रिवाल्वर खरीदी थी। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर राकेश वर्मा मवैइया इलाके में बाबू नाम के एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने के लिए पहुचे। राकेश ने अपनी कमर में लोड़ेड रिवाल्वर लगा रही थी। दुकान में भीड़ होने की वजह से राकेश बेंच पर बैठे थे। थोड़ी देर के बाद जैसे ही उनका नम्बर आया वर तेजी से बेंच से उठे और कुर्सी पर बैठने लगे। बताया जाता है कि इस बीच राकेश के कमरे में लगी रिवाल्वर नीचे गिरी और गोली चल गयी। रिवाल्वर से निकली गोली दीवार में लगती हुई नाई बाबू के कंधे में जा धंसी। गोली लगते ही नाई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। दुकान में गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर जब तक आलमबाग पुलिस पहुंचती तब तक राकेश वर्मा घायल नाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गया। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि घायल नाई की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल इस संबंध में उसके परिवार वालों ने कोई रिपोर्ट अब तक नहीं दर्ज करायी है। आरआई राकेश वर्मा के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जायेगी। बताया जाता है कि कुछ समय पहले आरआई राकेश वर्मा के घर डकैती की वारदात हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की मांग की थी। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने राकेश को शस्त्र लाइसेंस जारी किया था। पुलिस ने राकेश की लाइसेंसी रिवाल्वर अपने कब्जे में ले ली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features