आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा!

जयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक डॉ़ मोहन भागवत ने कहा कि जो लोग गाय के प्रति आस्था रखते हैंए वे गाय का पालन करते हैं। उनकी बहुत गहरी आस्था को चोट लगने के बावजूद वे हिंसा का मार्ग नहीं अपनाते हैं।


भागवत ने केशव विद्यापीठ जामडोली में चल रहे संघ के खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग में एक स्वयंसेवक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गौ का संवर्धन हो क्योंकि गाय हमारे लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी है।

उन्होंने चीनी सामान का बहिष्कार व स्वदेशी के संबंध में प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अपने आसपास जो भी गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग हैं उनको उपयोग में लाना स्वदेशी का मूल मंत्र है। भागवत ने कहा कि स्वदेशी से देश के बेराजगारों को रोजगार मिलता है।

स्वदेशी केवल वस्तुओं तक नहीं अपितु मन में स्वदेश के गौरव का भाव प्रकट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान को आर्थिक दृष्टि से भी स्वावलंबी होना आवश्यक है। राष्ट्र को आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी करने का अर्थ स्वदेशी वस्तुओं तक सीमित नहीं है। स्वदेशी का भाव अपने जीवन में भारतीयता के आचरण से प्रकट हो।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com