बाद एक कई फैसलों को जारी कर चुके हैं, इसी क्रम में गुरुवार 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं।इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आरक्षण के मुद्दे पर बहुत बड़ा फैसला लेकर आदेश जारी किया है।
इस आदेश के मुताबिक, सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले में आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर दिया है।इसके साथ ही सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में भी आरक्षण की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।गौरतलब है कि, इस आरक्षण की व्यवस्था अखिलेश यादव ने शुरू की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अखिलेश यादव के एक और फैसले पर रोक लगा दी है।इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी अखिलेश यादव के कई फैसलों को बदल चुके हैं।समाजवादी राशन कार्ड और समाजवादी पेंशन योजना के स्वरूपों को बदला जा चुका है।