मुंबई| नोटबंदी के बाद सोमवार को कैश निकालने में लोगों को आरबीआई ने बड़ी राहत दी। इसके तहत ओवरड्राफ्ट सुविधा वाले खातों से सप्ताह में 50,000 रुपये निकालने की छूट दी गयी है। आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, “करेंट/ओवरड्राफ्ट/कैश क्रेडिट वाले खाते, जो कम से कम तीन महीने से चल रहे हैं। उन्हें अब प्रति सप्ताह 50,000 रुपये निकालने की अनुमति होगी।”
PM मोदी के आँखों में आ गये आंसू, कहा- विपक्ष कुछ करने नहीं देता
ब्रह्मांड में मिली एक और सुपर पृथ्वी, जो है धरती से 5.4 गुना भारी
आरबीआई ने बड़ी राहत दी
इससे पहले केवल करेंट खाता रखनेवालों को ही प्रति सप्ताह 50,000 रुपये निकालने की अनुमति थी।
बयान में कहा गया है, “समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि यह सुविधा ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों तक भी बढ़ाई जाए।”
बयान में कहा गया है कि 50,000 रुपये की निकासी मुख्य रूप से 2,000 रुपये के नोटों में की जा सकेगी।