वर्ष 2008 के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है। इस मामले में आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नूपुर तलवार की रिहाई के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से रिहाई के फैसले के खिलाफ इससे पहले हेमराज की पत्नी भी शीर्ष अदालत में अपील कर चुकी है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपती को ‘संदेह का लाभ’ देते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। 14 साल पहले हुए इस दोहरे हत्याकांड में नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपती के घर में आरुषि की हत्या कर दी गई थी।
इसके अगले दिन ही घरेलू नौकर हेमराज का शव छत पर बरामद हुआ था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पिछले साल अक्तूबर में तलवार दंपती डासना जेल से रिहा किए गए थे।