मुम्बई : बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट से पैसे ऐंठने की कथित कोशिश करने को लेकर लखनऊ से गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय युवक को यहां की एक अदालत ने 10 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रम्प से सरकार को लेनी चाहिए सीख,एक हफ्ते में बनेगा राम मंदिर
संदीप साहू ने खुद को बबलू श्रीवास्तव बताकर कथित रूप से कई बार भट्ट को फोन किया था और उनसे 50 लाख रपये मांगे। श्रीवास्तव दाउद इब्राहिम का पूर्व सहयोगी है।पुलिस के अनुसार साहू ने भट्ट को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह उन्हें, उनकी पत्नी सोनी राजदान और उनकी बेटी आलिया भट्ट की हत्या कर देगा।भट्ट के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल को उसकी सूचना दी। विशेष कार्यबल ने उसे लखनउ से गिरफ्तार किया।