इन दिनों तो बॉलीवुड में एक और नया लव बर्ड आ गया है जिसकी काफी चर्चाएं हों रही है. हम बात कर रहे है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जो इन दिनों अपने प्यार के कारण सुर्खियों में बने हुए है. आलिया और रणबीर का प्यार शायद अब परवान चढ़ गया है. जी हाँ… आलिया ने रणबीर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद इनके प्यार की अफवाहे कन्फर्म ही हो गई है.
दरअसल साल 2013 में आलिया करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी. इस दौरान करण ने आलिया से पूछा था- वो कौन सा हीरो है जिसके साथ आप स्टीमी सीन करने में असहज नहीं होंगी? इसके जवाब में आलिया ने तुरंत कहा- रणबीर कपूर….
यानी आलिया का शुरुआत से ही रणबीर पर ही क्रश था और हाल ही में रणबीर ने भी आलिया को अपना क्रश बताया था. जल्द ही आलिया और रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आने वाले है. इस फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर की जोड़ी साथ नजर आई थी. वैसे इससे पहले फिल्म वेक अप सिड के लिए रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट को ही कास्ट किया था लेकिन फिर इस रोल के लिए कोंकणा सेन शर्मा को कन्फर्म कर लिया गया.