मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक आलू करोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के बखोर गांव के निवासी रामू राय मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित बाजार समिति में कारोबार के सिलसिले में आए थे। इसी दौरान अपराधियों ने दुकान में घुसकर राय की गोली मारकर हत्या कर दी।

बड़ी खबर: बिहार में चारों तरफ हाहाकार, खून से रंगा हाइवे
अहियापुर के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद भागने के दौरान अपराधियों में एक की पिस्तौल गिर गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features