वेलेंटाइन डे को अपने प्रेमी के प्रति अपना प्रेम दिखाने के लिए बेस्ट दिन माना जाता है। वेलेंटाइन डे पर आशिक अपने प्रेमी को 

प्यार का इजहार करने के लिए तरह-तरह के प्यार भरे गिफ्ट देते हैं।
इस दिन साथी के सामने दिल खोलकर अपने प्रेम का इज़हार करते हैं।
वहीं इनमें से कुछ प्रेमी ऐसे भी हैं जो अपने वेलेंटाइन को अजीबो-गरीब चींजे देने से भी नहीं चूकते हैं।
ऐसा ही एक माजरा देखने को मिला मुंबई के एक आशिक द्वारा। बाजार में नोटों की किल्लत, नोट निकासी की लिमिट, लोागों को नोट नहीं मिलने की शिकायत के बावजूद इस आशिक ने 2000 के नोटों से पूरी की पूरी कार ही सजा डाली।
जिसके बाद उसकी इस हरकत पर मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब इस मिस्टर आशिक का वेलेंटाइन डे होगा जेल में..।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features