लखनऊ , 7 अक्टूबर । फन माल के स्टैण्ड में खड़ी बाइक से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये लुटेरों के पास से लूटी गयी दो चेन बरामद की है। एसओ आशियाना संजय पाण्डेय ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस की एक टीम ने रायबरेली रोड स्थित गन्ना संस्थान के पास दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से दो सोने की चेन मिली। शक होने पर पुलिस ने जब दोनों चेन के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उक्त दोनों चेन उन लोगों ने कुछ दिन पहले आशियाना इलाके से लूटी थी। पूछताछ में पकड़े गये दोनों लुटेरों ने अपना नाम गोमतीनगर निवासी विशाल व हजरतगंज निवासी आकाश बताया। दोनों आशियाना के अलावा पीजीआई इलाके में भी चेन लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आकाश जियामऊ इलाके में चाय व समोसे की दुकान लगाता है, जबकि विशाल फन माल में वाहन स्टैण्ड में काम करता है। आरोपी विशाल पार्किंग में खड़ी की गयी लोगों की बाइक चुपके से निकाल कर अपने साथी आकाश के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था और फिर वारदात के बाद बाइक को पार्किंग में ले जाकर खड़ा कर देता था। एसओ आशियाना ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आकाश पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features