पहले सोते वक्त बच्चे दादा-दादी की कहानियां सुनते थे. जो मनोरंजन और मस्तिष्क से भरी होती थी. लेकिन आज के दौर में दादी मां की कहानिया पीछे रह गई है क्योंकि इसकी जगह टेक्नोलॉजी ने ले ली है, जिसके कारण बच्चे मां-बाप, दोस्त, भाई-बहन से दूर हो रहे हैं. लेकिन अगर बच्चे को सोते वक्त कहानियां सुनाएंगे तो इससे बहुत फायदे होगा. कहानी सुनने से बच्चे को कई लाभ होते है. आइये जाने किस तरह लाभदायक है.
1. कहानियां सुनने से बच्चे नए-नए शब्द सुनते है और बहुत कुछ सीखते है उनमे शब्दकोश का ज्ञान बढ़ता हैं. कहानियां सुनते वक्त बच्चे कई सवाल पूछते है जिनका जवाब आप उन्हें कई उदाहरण के साथ दे. ऐसे सवाल-जवाब और शब्द बच्चों को लंबे समय तक याद रहता है.
2. कहानियां सुनने से बच्चो में क्रिएटिविटी बढ़ती है. कहानी सुनते वक्त हर बच्चा कल्पनाओं में खो जाता है.
3. कहानियां सुनने से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते है. अपनी भाषा और संस्कृति का ज्ञान होता है.