नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू की आदतें वैसी ही हैं। बता दें कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में आयुर्वेद से इलाज करान के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए दिल्ली एम्स में जांच का आदेश दिया था। अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली एम्स पहुंचे आसाराम ने नर्स से कुछ ऐसा कहा कि सभी को आश्चर्य हुआ। वह एक नर्स को देखकर बहक गया और कहा कि तुम ‘मक्खन‘ हो।

दरअसल जांच से पहले डॉक्टर ने नर्स से आसाराम को नाश्ता कराने के लिए कहा। जैसे ही नर्स बटर और ब्रेड लेकर आसाराम के पास पहुंची तो उसने कहा, ‘तुम तो खुद मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की क्या जरुरत थी। तुम जरूर कश्मीर की होगी, तुम्हारे गाल सेब जैसे लाल हैं। 80 साल के आसाराम बिना सहारा लिए खड़ा भी नहीं हो पाते, उन्होंने डॉक्टरों से यह भी कहा, मैं बीमारी के कारण कमजोर हो गया हूं। मेरा इलाज कर दो, ताकि मैं पहले जैसा जवान हो जाउं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features