चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का Mi 8 हैंडसेट इस महीने के आखिरी में लॉन्च होने के लिए लाइनअप है। इस फोन को फ्लैगशिप किलर का टाइटल दिया गया है। यह टाइटल लंबे समय तक चीनी कंपनी के फोन वनप्लस के पास था। शाओमी का यह नया स्मार्टफोन Asus Zenfone 5Z और OnePlus 6 को कड़ी टक्कर देगा। आपको बता दें कि Asus Zenfone 5Z की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। वहीं, OnePlus 6 बिक्री के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स पर पहले से ही उपलब्ध है। इस पोस्ट में हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कैमरा, बैटरी आदि की जानकारी देने जा रहे हैं।
सबसे पहले बात करते हैं Xiaomi Mi 8 की। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर वनप्लस की बात करें तो इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, Asus ZenFone 5Z में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो ZenFone 5Z फ्रंट कैमरा क्वालिटी के मामले में इन दोनों फोन्स से पीछे रह सकता है। अगर बेहतर इमेज क्वालिटी के बात की जाए तो Mi 8 का फ्रंट कैमरा AI फीचर के साथ आता है जो बेहतर और शार्प इमेज देने में सक्षम है। रियर कैमरा की बात की जाए तो ZenFone 5Z में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 इमेज सेंसर लगा है। वहीं, OnePlus 6 में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही Xiaomi Mi 8 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।