लखनऊ: टाटा मोटर्स ने साल 2017 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए टाटा हेक्सा कार लॉन्च कर दी। टाटा हेक्सा को मार्केट में लाकर पुराने मॉडल टाटा आरिया को रिप्लेस कर रही है। टाटाा ने हेक्सा को इंडिया, इटली और ब्रिटेन के डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया है। टाटा ने हेक्सा की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई है।