गूगल ने एंड्रॉयड 16 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन जारी करना शुरू कर दिया है। ये रिलीज केवल नए गूगल पिक्सेल मॉडल के लिए उपलब्ध है जबकि पब्लिक रिलीज साल की दूसरी तिमाही में आने की उम्मीद है। बीटा में लाइव अपडेट जैसी फीचर्स शामिल किए गए हैं। ताकि जरूरी ऑनगोइंग एक्टिविटीज की निगरानी करने में मदद मिले। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
गूगल ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 16 का पहला पब्लिक बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसमें डायनामिक लॉकस्क्रीन नोटिफिकेशन्स और फोल्डेबल्स और टैबलेट्स के लिए बेहतर ऐप रीसाइजिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। बीटा इस साल Q2 के लिए तय किए गए एंड्रॉयड 16 के फुल लॉन्च से पहले चार प्लान्ड पब्लिक रिलीज में से पहला है।
रियल-टाइम अपडेट्स के लिए डायनामिक नोटिफिकेशन्स
बीटा में सबसे खास फीचर्स में से एक लाइव अपडेट्स है, जो ऑनगोइंग एक्टिविटीज जैसे- फूड डिलीवरी, राइड-शेयरिंग और नेविगेशन के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन्स ऑफर करता है। ये नोटिफिकेशन्स नोटिफिकेशन स्टैक में सबसे ऊपर पिन किए जाते हैं, जिससे यूजर्स को टाइम-सेंसिटिव इनफार्मेशन का क्विक एक्सेस मिलता है।
गूगल का लाइव अपडेट्स एपल के लाइव एक्टिविटीज जैसा ही है, जिसे 2022 में iPhones पर पेश किया गया था। ये सैमसंग के नाउ बार से भी मिलता-जुलता है, जिसका बीते दिनों Galaxy S25 के साथ शोकेस किया गया था। वैसे एपल और सैमसंग यूज केस की एक बड़ी रेंज को सपोर्ट करते हैं। लेकिन, गूगल शुरुआत में राइड-शेयरिंग और फूड डिलीवरी ऐप्स के लिए स्पेसिफिक प्रोग्रेस ट्रैकर्स पर फोकस कर रहा है।
बड़ी स्क्रीन के लिए इम्प्रूव्ड ऐप रीसाइजिंग
एंड्रॉयड 16, फोल्डेबल्स और टैबलेट्स जैसे बड़े डिस्प्ले पर सीमलेस फंक्शनलिटी की बढ़ती जरूरत को भी पूरा करेगा। डेवलपर्स अब ऐप साइज या ओरिएंटेशन को लॉक नहीं कर पाएंगे। इससे ये सुनिश्चित हो सकेगा कि ऐप्स फुल-स्क्रीन चल सकें और मल्टीटास्किंग के लिए रीसाइज हो जाएं। हालांकि, इसमें गेम्स को छूट दी गई है, डेवलपर्स के पास 2026 के एंड्रॉयड 17 तक अपने ऐप्स को पूरी तरह से एडाप्ट करने का समय होगा।
गूगल ने इस अपडेट को उदाहरणों के साथ शोकेस किया कि कैसे ऐप्स अब बड़ी स्क्रीन पर डायनामिक रूप से एडजस्ट होते हैं, जिससे फोल्डेबल और टैबलेट यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
बीटा में ये भी शामिल हैं:
एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक हाई-क्वालिटी वीडियो प्लेबैक के लिए।
कैमरा ऐप्स में नाइट मोड को इनेबल करने के लिए सीन डिटेक्शन।
वर्टिकल टेक्स्ट रेंडरिंग के लिए बेहतर सपोर्ट। ये एशियन लैंग्वेजेज के लिए आइडियल होगा।
ज्यादा इमर्सिव फीडबैक के लिए रिचर हैप्टिक कंट्रोल्स।
डिवाइस में मेडिकल डेटा को सिक्योर तरीके से शेयर करने के लिए हेल्थ कनेक्ट ऐप।
गूगल अपने एडवांस्ड AI असिस्टेंट, जेमिनी एक्सटेंशन के लिए सपोर्ट का विस्तार करते हुए, AI इंटीग्रेशन पर भी ध्यान दे रहा है। मौजूदा वक्त में, जेमिनी Spotify, WhatsApp और चुनिंदा सैमसंग ऐप्स जैसे ऐप्स में टास्क मैनेज कर सकता है, लेकिन गूगल ने फ्यूचर अपडेट में ब्रॉड कंपेटिबिलिटी का वादा किया है।
एंड्रॉयड 16 बीटा अब पिक्सल टैबलेट सहित Pixel 6 के बाद के Google Pixel डिवाइस के लिए उपलब्ध है। नया वर्जन गूगल के एक्सेलरेटेड रिलीज शेड्यूल का हिस्सा है, जिसका फुल रोलआउट Q2 में होने की उम्मीद है, जो इसके ट्रेडिशनल Q3 टाइमलाइन से पहले है।